9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर सहित नौ स्टेशन समस्तीपुर मंडल में शामिल, निर्णय एक सितंबर से प्रभावी

मुजफ्फरपुर सहित नौ स्टेशन समस्तीपुर मंडल में शामिल, निर्णय एक सितंबर से प्रभावी

:: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की नयी क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

परिचालन की आवश्यकता को रखते हुए, केंद्र सरकार ने पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर जंक्शन को समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित कर दिया है. यही नहीं, मुजफ्फरपुर जंक्शन से समस्तीपुर जंक्शन रेलखंड में आने वाले कुल नौ छोटे-बड़े स्टेशनों को शामिल करने को लेकर निर्णय लिया गया है. यह बदलाव एक सितंबर से प्रभावी होगा. इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. इस बदलाव से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की नयी क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 50 पर स्थापित होगी. यह एक महत्वपूर्ण भौगोलिक बदलाव है जो रेलवे संचालन में स्पष्टता लायेगी.

यह स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल में शामिल

इस स्थानांतरण के परिणामस्वरूप, मुजफ्फरपुर जंक्शन से लेकर कर्पूरी ग्राम तक के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आ जायेंगे. इनमें मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरी ग्राम स्टेशन शामिल है, जो वर्तमान में सोनपुर मंडल का हिस्सा है.

क्षेत्राधिकार से जुड़ी तीन सीमाएं हो जाएगी समाप्त

सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की कुछ मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमाएं अब समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि वे पूरी तरह से समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में समाहित हो जायेंगी. इनमें मुजफ्फरपुर-कपरपुरा स्टेशनों पर किलोमीटर 92.800 पर, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशनों पर किलोमीटर 0.744 पर और समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों पर किलोमीटर 36.820 पर स्थित सीमाएं शामिल हैं.

पहले से कर्पूरीग्राम स्टेशन को लेकर थी चर्चा

बता दें कि हाल में रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया था. इस दौरान ही इस स्टेशन को समस्तीपुर मंडल में शामिल किए जाने को लेकर चर्चा हुई थी. हालांकि एक साथ मुजफ्फरपुर के साथ कई स्टेशनों को शामिल करने को लेकर निर्णय लिया गया है. बताया जाता है कि यह निर्णय रेलवे परिचालन को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाने की दिशा में एक कदम है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी. इस पुनर्गठन से रेलवे संचालन और रखरखाव में समन्वय और प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel