:: मायके वालों ने पति पर लगाया गला दबा हत्या का आरोप प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के ताड़सन किशुनी गांव ने गुरुवार की देर शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतका मनीषा कुमारी (22) स्थानीय निवासी अजय कुमार की पत्नी थी. घटना का कारण पति – पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया गया है. सूचना पर पहुंची तुर्की पुलिस घटना की छानबीन की. तुर्की थाना के दरियापुर कफेन स्थित मनीषा के मायके वाले भी ताड़सन पहुंचे. मायके वालों ने मौजूद पुलिस के समक्ष बेटी की गला दबकर हत्या करने का आरोप सिर्फ पति पर लगाया है. बताया गया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद मनीषा खुद से खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि महिला छह महीने की गर्भवती भी थी. घटना के बाद पति घर छोड़ फरार बताया गया. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. तुर्की प्रभारी राहुल रंजन ने बताया कि मृतका के परिजन की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

