वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने को लेकर सात वार्डों के कर संग्रहकर्ता से नगर आयुक्त ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें रवि कुमार, कमलेश राय, मनोज कुमार सिंह, दिपांशु शेखर, अभिउदय, रामबाबू सिंह, मुरली मनोहर से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि 21 मार्च से पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टैक्स वसूली जमा करना सुनिश्चित करे नहीं तो विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ दिन ही शेष है, इसी को लेकर नगर आयुक्त द्वारा बीस मार्च को राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. इसमें वार्ड संख्या एक कर संग्रहकर्ता द्वारा 19 व 20 मार्च की वसूली जमा नहीं करायी गयी. इसी तरह अन्य छह अन्य कर संग्रहकर्ता द्वारा वसूली राशि जमा नहीं करायी गयी जो लापरवाही व अनुशासन हिनता का घोतक है. वहीं वार्ड 15 के कार्यकारी संग्रहकर्ता द्वारा वसूली निर्धारित लक्ष्य से काफी कम जमा की गयी जो असंतोषजनक थी. इसको लेकर नगर आयुक्त ने लेखापाल को आदेश दिया कि अनुपस्थित तिथियों का सभी कर संग्रहकर्ताओं के वेतन से कटौती करते हुए वार्ड 15 के कर संग्रहकर्ता का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है