::: सुविधा की बजाय शहरवासी के लिए मुसीबत बन जायेगा पीएचजी गैस सप्लाई का पाइपलाइन
::: दो मलिन बस्तियों में जलापूर्ति समस्या, पार्षद ने कहा नगर निगम करें ठोस कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के वार्ड नंबर 31 में स्थित कच्चीपक्की इलाके में पीएनजी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. आइओसीएल की एजेंसी द्वारा लापरवाही से किए जा रहे काम की वजह से जलापूर्ति की पाइपलाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गयी है. गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए ड्रिलिंग का काम बिना किसी विशेषज्ञ की देखरेख में किया जा रहा है. मजदूर बिना सोचे-समझे पाइपलाइन बिछा रहे हैं, जिससे पानी की पुरानी पाइपें टूट गयी है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा पासवान और दास टोला जैसी मलिन बस्तियों को भुगतना पड़ रहा है. जहां पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. फटी हुई पानी की पाइपलाइनों से पानी बहकर सड़कों पर फैल रहा है, जिससे कीचड़ और गंदगी जमा हो गई है. इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.पार्षद रूपम कुमारी ने बताया कि इस लापरवाही की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन आईओसीएल की मनमानी जारी है. उन्होंने नगर निगम से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. पार्षद ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह काम चलता रहा, तो भविष्य में पूरे शहर की पानी की पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो सकती है, जिसका खामियाजा जनता और नगर निगम दोनों को भुगतना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

