मीनापुर: रामकृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर में सोमवार को आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है. जदयू नेताओं ने इसका कारण भारी बारिश व जलजमाव बताया है. वहीं रैली स्थगित करने को लेकर भाजपा नेताओं ने आक्रोश जताया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि बिना घटक दलों से परामर्श किये एकतरफा फैसला लिया गया है. सोशल मीडिया पर भी भाजपा नेता नाराजगी जता रहे हैं. सम्मेलन को लेकर कई दिनों से तैयारी व प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, लोजपा से शाहनवाज अहमद कैफी, रालोमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद व हम पार्टी से विधायक ज्योति मांझी शिरकत करने वाले थे. इसी बीच रविवार की शाम झमाझम बारिश से सभास्थल पर जलजमाव हो गया. पंडाल अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के बाद जिला प्रभारी रॉबीन सिंह, विस प्रभारी प्रो अमर सिंह, पूर्व जदयू विस प्रत्याशी मनोज कुमार किसान, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार व बीएलए-1जितेंद्र कुमार ने मैदान का निरीक्षण किया. इसके बाद कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की गयी. दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विस के प्रत्याशी रहे अजय कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन स्थगित करने को लेकर उनलोगों से कोई परामर्श नहीं लिया गया. आनन-फानन में बारिश का बहाना बना कर सम्मेलन को स्थगित किया गया है, जबकि हकीकत यह है कि आयोजन मंडली की ओर से तैयारी पूरी नहीं की गयी थी. पंडाल पर अभी तक तिरपाल नहीं चढ़ा था. उन्होंने कार्यक्रम स्थगित होने को लेकर नाराजगी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

