वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है. दुर्गापूजा, दीपावली व छठ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा एक्सप्रेस स्पेशल (07311-07312) का परिचालन आगे भी जारी रहेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन के ठहराव और समय-सारणी में भी संशोधन किया गया है. मुजफ्फरपुर से रोहा के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.विस्तारित ट्रेनों की स्थिति
वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (07311): ट्रेन 25 अगस्त से 22 सितंबर तक हर सोमवार को चलेगी.मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा एक्सप्रेस स्पेशल (07312): ट्रेन 28 अगस्त से 25 दिसंबर तक हर गुरुवार को चलेगी.
—- संशोधित समय-सारणी
वास्को द गामा – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (07311):
वास्को द गामा: 14:30मडगांव जं. : 16:00 / 16:20
थिवीम: 17:10 / 17:12सावंतवाड़ी रोड: 17:42 / 17:44
रत्नागिरी: 20:50 / 20:55चिपुल: 22:38 / 22:40मुजफ्फरपुर – वास्को द गामा एक्सप्रेस स्पेशल (07312)
चिपुल: 03:26 / 03:28रत्नागिरी: 06:40 / 06:45
सावंतवाड़ी रोड: 10 / 10:02थिवीम: 10:30 / 10:32
मडगांव जं.: 12:30 / 12:50वास्को द गामा: 14:55
बॉक्स :::::::::::::::::::::::स्वतंत्रता सेनानी लहेरियासराय में रुकेगी
नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561-12562) का दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित लहेरियासराय स्टेशन पर भी ठहराव होगा. यह ठहराव 25 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जा रहा है और इसकी अवधि दो मिनट की होगी. इस नये ठहराव के बाद, जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) शाम 7:16 बजे लहेरियासराय स्टेशन पहुंचेगी व 7:18 बजे आगे बढ़ेगी. इसी प्रकार नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) शाम 5:36 बजे लहेरियासराय स्टेशन पहुंचेगी और 5:38 बजे खुलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

