Muzaffarpur to Anand Vihar Saptkranti Express: सप्तक्रांति एक्सप्रेस में रेल स्टाफ यात्रियों से जमीन पर यात्रा करा रहे है. इस गतिविधि के कारण वैध टिकट धारक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों को जो वीडियो शेयर किया गया, उसमें एसी कोच के के भीतर खाली जगहें फर्श पर सो रहे यात्रियों से भरी पड़ी हैं, जिससे यात्रियों का आवागमन मुश्किल हो गया है. साथ ही, इससे कोच में गंदगी भी फैल रही है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ट्रेन के बी-3 को लेकर शिकायत
रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलमदद से शिकायत की गयी. जिसमें इस ट्रेन के बी-3 थर्ड एसी डिब्बों में बीते सोमवार को कई लोग सफर कर रहे थे, जिनके पास आरक्षित सीट नहीं था. ये लोग या तो रेलवे स्टाफ हैं या फिर दलालों के माध्यम से यात्रा कर रहे थे. जिन्होंने कोच अटेंडेंट या अन्य रेलवे कर्मचारियों से सांठगांठ की. इन यात्रियों को एसी कोचों में फर्श पर तकिया और कंबल उपलब्ध कराए जा रहे है. जिससे वे आराम से सोकर यात्रा कर सकें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सोनपुर व मुरादाबाद डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
यह गंभीर मामला रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है. मुरादाबाद और सोनपुर मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना ने अवैध गतिविधियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है, ताकि आम यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके. जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें: B.Ed Course की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार की दावेदारी, 4 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया