डी-19
मुजफ्फरपुर.
बिहार रोप स्किपिंग संघ के तत्त्वावधान में आयोजित राज्य रोप स्किपिंग प्रतियोगिता जीडी मॉडल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में पटना, चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी भोजपुरी, हाजीपुर आदि जिलों से करीब 300 के अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद राजभूषण चौधरी, नगर विधायक रंजन कुमार, राज्य संघ की उपाध्यक्ष कविता प्रसाद साह, रवि कपूर, जिला संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार व राज्य संघ के सचिव भारत कुमार साहू ने बच्चों को पुरस्कृत किया. ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मुजफ्फरपुर व रनरअप का खिताब पटना व सीतामढ़ी ने तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आयुष केजरीवाल, रचित अत्री, हेमंत सिंह, सोनाली, कल्पना सिंह, भोजपुर जिला सचिव अरविंद कुमार, सीतामढ़ी संघ के अध्यक्ष रोहित सिंह, पटना जिला सचिव हेमंत कुमार ने कार्यक्रम संचालित किया. प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो की हैदराबाद में होगा. यह जानकारी सचिव भारत कुमार साहू ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

