16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मन करोड़ों की योजना में लीकेज का झोल, उद्घाटन से पहले बिगड़ी तस्वीर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण तेजी से हो रहा है. बाहरी साज-सज्जा लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन मन में बहने वाले गंदे नाले के पानी की सफाई अब भी नगर निगम और निर्माण एजेंसी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण तेजी से हो रहा है. बाहरी साज-सज्जा लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन मन में बहने वाले गंदे नाले के पानी की सफाई अब भी नगर निगम और निर्माण एजेंसी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. जूरन छपरा, करबला और योगिया मठ से आने वाले नाले का गंदा पानी सीधे सिकंदरपुर मन में गिर रहा है. अधिकांश जगहों पर आउटलेट्स खुले हैं, जिससे पानी की सफाई का काम प्रभावित हो रहा है.

लीकेज की समस्या ने बढ़ाई मुश्किलें

जूरन छपरा की ओर पाथवे बनाने के बाद मिट्टी से भराई का काम हुआ, लेकिन इसके बावजूद लीकेज की समस्या बनी हुई है. नाले का पानी अब भी मन में गिर रहा है, जिससे सौंदर्यीकरण पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मुद्दे को कई बैठकों में उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है.

ये भी पढ़े: मोतिहारी में सरकारी स्कूल की जमीन बिकने का खुलासा, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला

77% काम पूरा, निगरानी की कमी

करीब तीन साल पहले 177 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुए सिकंदरपुर लेक फ्रंट परियोजना का 77% काम पूरा हो चुका है. पाथवे, लाइटिंग, और बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियों का निर्माण किया गया है. हाल ही में रंग-रोगन का काम भी हुआ, लेकिन उचित निगरानी न होने के कारण कई जगहों पर निर्माण कार्य में अव्यवस्थाएं दिखने लगी हैं. उद्घाटन से पहले ही सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel