Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदातपुर में एक नये रेलवे स्टेशन के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. पूर्व मध्य रेलवे के जोन की एक विशेष टीम ने गुरुवार को सदातपुर का ट्रॉली से निरीक्षण किया. वहीं परियोजना के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है. मुख्यालय से सीपीटीएम बीरेंद्र कुमार व सीटीपीएम सुधीर कुमार पहले जंक्शन पर पहुंचे. वहाँ वीआइपी रूम में प्लानिंग के बाद तीन ट्रॉली से अधिकारी ट्रॉली से निरीक्षण करते हुए कपरपुरा पहुंचे. जहां मुजफ्फरपुर से जुड़ने वाली डबल लाइन का निरीक्षण किया गया.
सदातपुर के पास ही कनेक्ट होती है मोतिहारी व सीतामढ़ी लाइन
सदातपुर के पास मोतिहारी व सीतामढ़ी लाइन कनेक्ट होती है, चुकी यहां खाली जगह का दायरा अधिक है. ऐसे में यहां नया छोटा स्टेशन तैयार करने पर टीम की मुहर लग गयी है. इसके साथ ही डबल लाइन की योजना को जल्द पूरा करने पर भी रणनीति बनी. उसके बाद टीम ने नारायणपुर यार्ड का निरीक्षण किया. जहां और सुविधा बढ़ाने को लेकर प्लानिंग हुई.
टीम ने तैयार किया है प्रस्ताव
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सदातपुर में स्टेशन की स्थापना से न केवल स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. यह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को कम करने में भी सहायक होगा, जो वर्तमान में अपनी क्षमता से अधिक भीड़भाड़ वाला है. निरीक्षण के बाद, टीम ने तत्काल एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें परियोजना की लागत का अनुमान, आवश्यक भूमि अधिग्रहण का विवरण, निर्माण की समय-सीमा और प्रस्तावित यात्री सुविधाओं का खाका शामिल है.