23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: घोरपड़ास से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान

Muzaffarpur News: मनियारी थाना में एनएच 28 पर सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में इंस्पेक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. दरअसल, इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो सड़क पार कर रहे घोरपड़ास से टकरा गई. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: जिले के मनियारी थाना से 100 मीटर पूरब दिशा में एनएच 28 पर मुजफ्फरपुर शहर से समस्तीपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो घोरपड़ास के झुंड से टकरा गयी. इसमें एक घोरपड़ास की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार हाथीदह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने फिल्मी अंदाज में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी. हादसे में वह चोटिल हो गये. इसी दौरान रात्रि गश्ती की पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. 

घोरपड़ास की मौके पर हुई मौत

घटना को लेकर मनियारी थाना के एसआइ अभिषेक कुमार ने बताया कि देर रात हाइवे से समस्तीपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घोड़परास से टकरा गयी, जिसमें एक घोरपड़ास की मौके पर ही मौत हो गयी है. वहीं वाहन में सवार व्यक्ति घायल हो गये हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार व्यक्ति हाथीदह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि घोरपड़ास के कारण अक्सर इस रोड पर हादसा होता रहता है. अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं काफी लोग हादसे में बाल-बाल बचे हैं.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सड़क हादसे की दूसरी खबर पढ़ें

जिले के साहेबगंज के ब्लॉक गेट के पास मंगलवार को बाइक की ठोकर से साइकिल सवार तेलियाछपड़ा के रहने वाले अमित कुमार और पैदल जा रहे आशापट्टी परसौनी के रहने वाले रामफल महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. सीएचसी में चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला है.

ALSO READ: Muzaffarpur Weather: ठंड ने लिया यू-टर्न, शीतलहर जैसी स्थिति, जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel