41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, दो गंभीर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में आपसी विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। रविवार देर शाम तीन आरोपियों ने पड़ोसी के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में आपसी विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। रविवार देर शाम तीन आरोपियों ने पड़ोसी के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में 40 वर्षीय अजय साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 70 वर्षीय पिता सुरेश साह और 13 वर्षीय बेटे अंकुश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो साल पुराना था विवाद

मृतक के भाई चंदन कुमार ने बताया कि यह विवाद दो साल पहले शुरू हुआ था. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट भी हुई थी. पिछले साल इसे सुलझा लिया गया था, लेकिन चार महीने पहले विवाद फिर भड़क उठा. आरोप है कि राजा, राहुल और जितेंद्र नाम के तीनों आरोपियों ने अजय और उनके परिवार को कई बार धमकी दी थी.

घटना का विवरण

देर शाम तीनों आरोपी अचानक अजय साह के घर पहुंचे और हमला कर दिया. उन्होंने अजय, उनके पिता और बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गोली लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश साह और अंकुश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़े: बिहार के इन चार शहरों को मिलने जा रहा एयरपोर्ट का तोहफा, जानें किन शहरों में होगा निर्माण

गांव में दहशत और आक्रोश

घटना के बाद पूरे गांव में डर और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया. डॉ. गौरव वर्मा के अनुसार, अजय साह को अस्पताल लाने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था. उनके पिता और बेटे का इलाज जारी है. इस घटना ने एक बार फिर आपसी विवादों के खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel