16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: SKMCH के ICU के ऑक्सीजन पाइप में तेज रिसाव, स्टाफ के जुगाड़ से मरीजों की बची जान

Muzaffarpur News: प्रशासन व्यवस्था सुधारने की जगह टालमटोल कर रहा है. हेल्थ मैनेजर राजीव कुमार ने तुरंत एक्शन लिया है. उन्होंने तकनीकी टीम को पाइप लाइन की जाँच और तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में ऑक्सीजन पाइप लाइन से लगातार गैस रिसाव होने के कारण गंभीर और खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है. आईसीयू जैसी अति-संवेदनशील इकाई में तेज गति से ऑक्सीजन का रिसाव न केवल इस जीवनदायिनी गैस की बड़ी बर्बादी कर रहा है, बल्कि आग लगने का गंभीर खतरा भी बढ़ा रहा है. आईसीयू में वेंटिलेटर और मॉनिटर जैसे बिजली के उपकरण हर समय चालू रहते हैं. इतनी उच्च मात्रा में ऑक्सीजन का फैलाव वातावरण में गैस का घनत्व कई गुना बढ़ा देता है, जिससे हल्की सी भी शॉर्ट सर्किट या चिंगारी एक बड़ा हादसा कर सकती है.

जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे मरीज

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रिसाव होने के बावजूद यहाँ अस्थायी व्यवस्था के सहारे काम चलाया जा रहा है. कर्मचारियों ने कथित तौर पर ऑक्सीजन बोर्ड को पानी चढ़ाने वाले पाइप के सहारे बांधकर काम चलाने की बात कही है. मरीजों के परिजनों ने इस गंभीर लापरवाही पर डर जताते हुए कहा कि जहाँ उनके मरीज जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रशासन व्यवस्था सुधारने की जगह टालमटोल कर रहा है. हेल्थ मैनेजर राजीव कुमार ने तुरंत एक्शन लिया है. उन्होंने तकनीकी टीम को पाइप लाइन की जाँच और तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया है.

मॉडल अस्पताल में हंगामा

इस बीच, सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में मरीजों ने हंगामा किया. ठंड बढ़ने के कारण सदर अस्पताल में इन दिनों काफी भीड़ रहती है. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या आज भी अधिक थी. ऐसे मरीज पहले दवा लेने व पर्ची कटाने के लिए आपस में ही उलझ गये. सुरक्षा गार्ड दोनों को छुड़कार अलग किया. इस दौरान मरीजों के कुछ परिजनों के चोटिल होने की सूचना है.

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel