बहन के घर बच्चे को रख घटना को दिया अंजाम, पुलिस हैरान प्रेमी से रुपये नहीं मिलने पर दबाव बनाने के लिए साजिश रची वैशाली जिले के बेलसर थाना से किशोर सकुशल बरामद प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र में एक पांच बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से खर्चे के लिए रुपये नहीं मिलने पर दबाव बनाने के लिए अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली और थाना में प्रेमी समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके सात वर्षीय पुत्र रौशन को उसकी मौसी मुन्नी देवी के घर वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव से सकुशल बरामद कर लिया. मामले के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है. कुढ़नी एसडीपीओ वेस्ट-2 अनिमेष चन्द्र ज्ञानी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जम्हरुआ निवासी संजीत महतो की पत्नी रेणु देवी (28) के बच्चे को उसकी मौसी के घर से बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस को गुमराह करने और झूठा केस दर्ज करवाने के आरोप में महिला पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच में पता चला है कि रेणु देवी का कौशल कुमार से मार्च-2023 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलते थे. आरोपी कौशल रेणु से शादी करने का भी वादा करता था़ लेकिन छह महीना पहले कौशल ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. इससे आक्रोशित रेणु ने प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची. एसडीपीओ ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी में बताया था कि वैशाली जिले के इब्राहिमपुर निवासी कौशल कुमार उससे कुछ पैसे लिये थे, जिसके मांगने पर वह बेटे को उठा लेने की धमकी देता था. उसका सात साल का बेटा रौशन कुमार 10 जनवरी 2025 से गायब है. इसको लेकर उसने 19 जनवरी को कौशल कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार पर अपहरण कर लेने का केस दर्ज करा दिया. आरोपी का मोबाइल लोकेशन तीन महीने से बेंगलुरु में दिखा पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी युवक का मोबाइल लोकेशन करीब तीन महीने से बेंगलुरु में दिख रहा था. इसके बाद पुलिस ने अलग एंगल से मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि महिला ने बच्चे को वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में अपनी बहन मुन्नी देवी के घर पर रखा छिपा रखा है. उसके बाद एक टीम गठित की गयी और रविवार की रात मुन्नी देवी के घर पहुंचकर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद महिला से पूछताछ की, जिसके बाद खुलासा हुआ कि महिला ने अपने प्रेमी को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. गांव में ही प्रेमी से हुई थी मुलाकात बताया गया कि रेणु देवी की कौशल से मुलाकात उसके गांव में ही हुई थी. युवक महिला के गांव में किसी रिश्तेदार के यहां आता था़ इसी दौरान दोनों के बीच बात शुरू हुई थी, जिसके बाद मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया़ महिला का पति गांव में ही मजदूरी करता है़ उसे पांच बच्चे हैं. महिला का प्रेमी कौशल कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है