देवरियाकोठी़ देवरिया चौक स्थित केनरा बैंक से 15 हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रहे युवक से हथियारबंद बदमाशों ने रुपये, मोबाइल सहित कागजात लूट कर फरार हो गये़ बदमाशों ने देवरिया-बिरबलिया गांव के पास पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा कर घटना को अंजाम दिया़ पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है़ जानकारी के मुताबिक, बरूराज थाना क्षेत्र के जटौलिया गांव निवासी कालचंद साह के पुत्र छोटू कुमार शनिवार को 11.30 बजे दिन में केनरा बैंक से 15 हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से घर लौट रहे थे़ देवरिया-बिरबलिया रोड पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास घात लगाये बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर रुपये, मोबाइल समेत कागजात लूटकर फरार हो गय़े अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है़ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

