वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शुक्रवार को लिंक फेल होने से मरीजों का इलाज बाधित रहा. दिन में करीब 12 बजे अचानक सर्वर डाउन हो गया जिससे पर्ची कटने से लेकर चिकित्सक चैंबर तक मरीजों का इलाज ठप पड़ गया. आधे घंटे के बाद लिंक के आने पर मरीजों का इलाज शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान दो दर्जन से अधिक मरीज बिना इलाज के ही वापस हो गये. बारह बजे के करीब ओपीडी में चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे थे. अचानक सर्वर डाउन हो गया. लिंक फेल होने के कारण चिकित्सक ने इलाज रोक दिया. ऑफ लाइन इलाज की बात कहने पर चिकित्सकों ने कहा कि अब यह सुविधा बंद कर दी गई है. इधर, मरीज जांच कराने के लिये दूसरी पाली में ओपीडी का इंतजार करते रहे. शाम की ओपीडी में दर्जनों मरीजों का इलाज हुआ. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार का कहना है कि सर्वर यहां से नहीं जुड़ा हुआ है. मुख्यालय से ही सभी अस्पतालों का सर्वर चलता है. ऐसे में वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं. मरीजों का आरोप था कि हर दिन सर्वर की समस्या से मरीज जूझ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

