फोटो-दीपक
मुजफ्फरपुर.
काम, जॉब कार्ड, लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मनरेगा वॉच के बैनर तले कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने चूल्हा-चौका लेकर धरना शुरू किया. इसमें कुढ़नी, कटरा, औराई, गायघाट, मुशहरी, बंदरा आदि प्रखंड के मजदूर शामिल है. संजय सहनी ने बताया कि पांच सूत्री मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा. इसमें अबसेंट हाजिरी सौ दिन में नहीं गिनने, जॉब कार्ड देने, लंबित भुगतान, एक्टिव मजदूर को जॉब कार्ड जल्द देने की मांग शामिल है. धरना में मदीना बेगम, शर्मिला देवी, रिंकू देवी, पूनम देवी, सुनैना देवी आदि शामिल है. इधर, देर शाम डीडीसी कार्यालय से डीआरडीए निदेशक व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. संजय सहनी से बातचीत कर एक सप्ताह के लिए धरना काे स्थगित करा दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है