उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर माले नेता आफताब आलम को औराई से दूसरी पार्टी से नॉमिनेशन करने पर पार्टी ने निलंबित कर दिया है. वहां से भाकपा माले वीआइपी उम्मीदवार के पक्ष में मजबूती से उतरेंगे. पार्टी के सचिव कृष्णमोहन ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आफताब आलम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जिला कमेटी सहित अन्य कमेटियों से निष्कासित किया गया है. माले कार्यकर्ता बदलो सरकार-बदलो बिहार के नारे के साथ औराई सहित सभी क्षेत्रों में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मजबूती से उतरेंगे. इसकी ठोस योजना बनाने के लिए 18 अक्टूबर को पार्टी जिला कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पार्टी की केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी भी भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

