12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिथिला एक्सप्रेस छह घंटे लेट, वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति भी घंटों फंसी

मिथिला एक्सप्रेस छह घंटे लेट, वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति भी घंटों फंसी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर सोमवार को यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस (13022) अपनी निर्धारित समय से छह घंटे से अधिक की देरी से रात करीब आठ बजे जंक्शन पर पहुंची. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस (13021) के मार्ग में बदलाव (डायवर्सन) के कारण वह पांच घंटे की देरी से पहुंची थी, जिसका सीधा असर इसके वापसी के सफर पर पड़ा. यही वजह रही कि हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस (13022) मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को 6 घंटे से ज्यादा का इंतजार कराती रही. इसके अलावा दिल्ली से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस (12554) भी चार घंटे की देरी से पहुंची. बिहार संपर्क क्रांति (12566) भी चार घंटे लेट हुई. ट्रेनों के लगातार लेट होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बिहार संपर्क क्रांति में गंदा बेडरोल मिलने पर यात्रियों ने किया हो-हल्ला

एक ओर जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) सोमवार को नयी दिल्ली से ही तीन घंटे की देरी से दरभंगा के लिए रवाना हुई. ट्रेन के भीतर यात्रियों को गंदगी से भी दो-चार होना पड़ा. ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में गंदे बेडरोल मिलने पर यात्रियों ने हो-हल्ला किया.अजय मोहन प्रसाद नाम के एक यात्री ने बताया कि फर्स्ट क्लास एसी जैसे प्रीमियम कोच में भी उन्हें गंदे बेडरोल दिए गए. उन्होंने तुरंत इस मामले को लेकर रेलवे के संबंधित अधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel