14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई स्पर्धाओं में एमआइटी के छात्रों ने जीता पहला पुरस्कार

कई स्पर्धाओं में एमआइटी के छात्रों ने जीता पहला पुरस्कार

दीपक 35, 36 टेकमिटी के दूसरे दिन नवाचार, तकनीक व राेमांच का रहा माहौल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी में वार्षिक तकनीकी महोत्सव टेकमिटी के दूसरे दिन नवाचार, तकनीक च रोमांच का मिश्रण देखने को मिला. विभिन्न इवेंट्स में देशभर से आये छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया. टेकमिटी का आयोजन एमआइटी के टेक्निकल क्लब द्वारा किया गया था. संयोजन प्रो अंकित सिंह व प्रो आशीष ने किया. यहां आयोजित सर्किटॉन के तहत एडिटरॉन में प्रथम स्थान एमआइटी के आदित्य आर्यन व निखिल राज ने प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर बाइट एंड वोल्ट में जीइसी मधुबनी के गौतम सिंघल व सत्यम थे. तीसरे स्थान पर सर्किट्रिक्स में एमआइटी की विदुषी कुमारी व स्वाति सिमरन रही. छात्र समन्वयक अतुल राज, शीतल चौधरी, संकाय समन्वयक प्रो शहजाद अहसान व प्रो शिवांगी उत्कर्ष रहीं. मेड फॉर कैड में प्रथम स्थान एमआइटी के शिवम, द्वितीय स्थान गौतम व तृतीय स्थान आदित्य आर्यन ने प्राप्त किया. छात्र समन्वयक खुशी व विपुल, संकाय समन्वयक प्रो गुलशन व डॉ प्रमोद रहे. आर्मस्ट्रांग के नियो नेक्सस में प्रथम स्थान एमआइटी के तुषार नयन, संजना, अमन व प्रिंस, द्वितीय स्थान ब्लिट्ज में जीसीइ गया के ध्रुव सिन्हा व प्रियांशु, तृतीय स्थान नूब्रू में एमआइटी के सिद्धार्थ राज, संदीप व मदन मोहन कुमार रहे. छात्र समन्वयक अनुपम राय व श्रुति, संकाय समन्वयक प्रो विकास रहे. सीस्मिक डिजाइन के टीम फोर एक्स-फोर्स में प्रथम स्थान एमआइटी के सोनम शर्मा, श्रेया सुमन, शुभम, आनंद गुप्ता, द्वितीय स्थान टीम बैलेंस बॉम्बर्स में एमआइटी की स्नेहा, दीपा, स्वाति, तृतीय स्थान टीम नियोनेक्सस में एमआइटी के तुषार नयन, संजना, अमन, प्रिंस कुमार रहे. छात्र समन्वयक : सौम्या, श्रुति झा, संकाय समन्वयक डॉ विजय व डॉ आकाश प्रियदर्शी रहे. प्रस्तुति में प्रथम स्थान एवरन मैवरिक टीम रही. द्वितीय स्थान अमंडायलम टीम व तृतीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल, मलीघाट रहा. इन स्कूलों को पुरस्कार राशि छह हजार दिये गये. समन्वयक डॉ शैल बाला, प्रो चेतना सागर, डॉ उमर फारूक, प्रो अपराजिता थे. इस मौके पर क्विजाहोलिक प्रतियोगिता का क्वालिफाई राउंड आयोजित किया गया. इस राउंड में कुल 110 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने ज्ञान व तत्परता का शानदार प्रदर्शन किया. रोमांचक मुकाबले के बाद कुछ चुनिंदा टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाइ कर गयी. इस आयोजन में फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ शिवालिका सक्सेना, डॉ जीगेश यादव, डॉ सारिका कुशवाहा, प्रो अंकित का विशेष योगदान रहा. सीनियर स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर श्रुति झा व आदित्य ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel