मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआइटी) में एकेडमिक मुद्दों को लेकर सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की गई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एमके झा ने की. प्राचार्य ने बताया कि इंजीनियरिंग काॅलेजों को सभी ब्रांच के लिए एनबीए करना अनिवार्य है. ऐसे में एमआइटी नये सत्र में पांच ब्रांच में एनबीए के लिए तैयारी कर रहा है. संस्थान में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आइटी व ईसीई ब्रांच का एनबीए से मूल्यांकन कराने को लेकर प्रस्ताव तैयार हुआ है. उन्होंने विभागाध्यक्षाें से भी इसको लेकर फीडबैक लिया. विभागों में उपलब्ध सुविधाओं व वर्तमान चुनौतियाें की जानकारी मांगी गई है. प्राचार्य ने कहा कि एनबीए से मान्यता मिलने पर संस्थान से निकलने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा. बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएगी. नये कोर्स को शुरू करने से लेकर संस्थान को भी कई स्तर पर लाभ मिलेगा. बता दें कि एमआइटी में अबतक सिर्फ सिविल ब्रांच को ही एनबीए से मान्यता मिली हुई है. तीन वर्ष पहले एनबीए ने सिविल विभाग को मान्यता दी थी. इसक वैधता जून में समाप्त हो रही है. पिछली बार एमआइटी के दो विभाग महज कुछ अंकों से एनबीए से चूक गये थे. प्राचार्य ने कहा कि इसबार पूरी ऊर्जा के साथ एनबीए को लेकर तैयारी की जा रही है. प्रयास है कि इसबार सभी पांच विभागों को एनबीए से मान्यता मिल जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है