13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा सफल बनाने को बैठक

Meeting to make Voter Rights Yatra successful

राहुल गांधी निकाल रहे हैं अधिकार यात्रा इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया विमर्श दीपक 11 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए एआइसीसी द्वारा नियुक्त यात्रा संयोजक सह एआइसीसी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने जिला कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन के जिलाध्यक्षों व विधायक के साथ बैठक की. सत्यनारायण पटेल ने कहा जिस तरह वर्तमान केंद्र सरकार चुनाव आयोग के द्वारा बरसात व बाढ़ के मौसम मे एसआइआर के द्वारा नाम काटने व जोड़ने की जो प्रक्रिया चल रही है, वह वोट की चोरी है. इसे बिहार की जनता समझ चुकी है.इसी कारण राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन को इस यात्रा में अपार समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा जिस तरह मुजफ्फरपुर में एसआइआर में दो लाख से अधिक वोटर का नाम कटा है, उनमें अधिकतर दलित व पिछड़े वर्ग से हैं. इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि सभी गठबंधन दल के कार्यकर्ता देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी व बिहार के भावी सीएम तेजस्वी यादव की इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को उत्साहित हैं. बैठक में माले के कृष्णमोहन, सीपीएम के दिनेश भगत, सूरज सिंह, गायघाट विधायक निरंजन राय, बोचहां विधायक अमर पासवान, उमेश राम, मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम, पूर्व विधायक सुरेश चंचल मौजूद थे. बैठक के बाद यात्रा संयोजक मार्ग का निरीक्षण करने गायघाट के बेरूआ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel