10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री के लिए परेशान होकर लौटे सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कई अभ्यर्थी

डिग्री के लिए परेशान होकर लौटे सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कई अभ्यर्थी

-विवि में कई दिनों से ठप है डिग्री की छपाई-काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को है डिग्री की जरूरत मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में डिग्री की छपाई ठप होने के कारण सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई अभ्यर्थियों ने पूर्व में डिग्री के लिए आवेदन किया था, लेकिन समय से डिग्री नहीं मिली. अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऐसे में बिना मूल प्रमाणपत्र के काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे. यही वजह है कि दो-तीन दिनों से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं. यहां उन्हें बताया गया कि चार दिनों से डिग्री की छपाई ठप है. इस कारण नई डिग्री जारी नहीं की जा रही. पूर्व में जो डिग्री छपकर आयी हुई है, उसे कॉलेजों को भेजा जा रहा है. अन्य जॉब के लिए भी कई अभ्यर्थी डिग्री के लिए चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को वैशाली से पहुंची रीता पराशर ने बताया कि उन्हें सक्षमता परीक्षा की काउंसलिंग के लिए डिग्री की जरूरत है. उन्होंने हाजीपुर के एक कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण किया था. यहां उन्हें मूल प्रमाणपत्र लाने को कहा गया है. करीब 15 दिन पहले आवेदन की थी, लेकिन अबतक डिग्री नहीं मिली. गायघाट से पहुंचे साेनू और सीतामढ़ी के प्रकाश की भी यही शिकायत थी. उन्होंने कहा कि डिग्री के लिए आए थे, लेकिन यहां बताया गया कि अभी डिग्री नहीं छप रही. ऐसे में वे तत्काल टेस्टिमोनियल बनाने की मांग कर रहे थे. ——- हरियाणा में मिली विवि की संदिग्ध डिग्री मुजफ्फरपुर. गुजरात, तेलांगना के बाद अब बीआरएबीयू के नाम से जारी एक संदिग्ध डिग्री हरियाणा में मिली है. हरियाणा से होम्योपैथ की एक डिग्री को सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय को भेजा गया है. डिग्री को देखकर अधिकारियों को प्रथम दृष्टया यह लगा है कि यह विश्वविद्यालय से जारी नहीं है. इसके लिए परीक्षा विभाग को कहा गया है कि टीआर से उसके विवरण का मिलान करें. इसके बाद ही डिग्री की सत्यता सामने आएगी. बता दें कि बीते एक महीने में विवि के नाम पर दर्जन भर से अधिक डिग्री पकड़ी गयी थी. इस मामले में तेलांगना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. विवि ने डिग्री को फर्जी घोषित करते हुए रिपोर्ट भी कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें