मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” के 128वें एपिसोड को रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में सुना गया. इस अवसर पर जिला संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने नवंबर माह को ”प्रेरणा लेकर आया महीना” बताते हुए, देश की कई महत्वपूर्ण घटनाओं और उपलब्धियों का उल्लेख किया. 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वज के आरोहण को भी एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक घटना बताया. आत्मनिर्भरता का उल्लेख करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत ”हनी प्रोडक्ट” (शहद उत्पादों) में रिकॉर्ड बना रहा है. देश से शहद का निर्यात (एक्सपोर्ट) तीन गुना बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि शहद की यह मिठास देश के कोने-कोने में फैल रही है, जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है. कार्यक्रम सुनने के लिए जपा जिला कार्यालय में उपाध्यक्ष अशोक झा, फेकू राम, महामंत्री मनोज तिवारी, अशोक शर्मा, रंजन कुमार ओझा, पंकज चौहान, बसंत सिंह, रोहन कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

