शहर के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में ठहरे हुए हैं सुरक्षा कर्मी, मच्छरों की आतंक से रातभर नहीं सो पा रहे हैं सिपाही
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न राज्यों से आये सुरक्षाकर्मी इस समय शहर में मच्छरों के आतंक से बुरी तरह परेशान हैं. शहर के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों में ठहरे हुए इन चुनाव ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के लिए शाम ढलते ही मच्छर जीना मुहाल कर दे रहे हैं. ग्राउंड फ्लोर हो या ऊपरी मंजिल, हर जगह मच्छरों का भारी जमावड़ा है. मच्छरों के डंक से सिपाहियों की परेशानी इतनी बढ़ गयी है कि कई बार वे रात भर ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. उनकी इस समस्या ने स्थानीय नगर निगम के कंट्रोल रूम की नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, शाम होते ही निगम के पदाधिकारियों और कंट्रोल रूम के मोबाइल की घंटी लगातार घनघनाने लगती है. कॉल करने वाले कोई और नहीं, बल्कि इन्हीं मच्छरों से परेशान सिपाही और संबंधित कैंपों के इंचार्ज होते हैं, जो तुरंत फॉगिंग कराने की मांग करते हैं.आवारा कुत्तों का भी कहर, रोज 100 से अधिक शिकार
मच्छरों के साथ-साथ शहर में आवारा कुत्तों का कहर भी जारी है. आलम यह है कि इन दिनों रोजाना 100 से अधिक लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. यह दोहरा संकट शहरवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, चुनाव ड्यूटी में लगे होने के कारण फिलहाल सिपाही दल की प्राथमिकता मच्छर से बचाव बनी हुई है.
निगम अमला दौड़ा-दौड़ा कर रहा फॉगिंग
सिपाहियों और शहरवासियों की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद, नगर निगम का अमला हरकत में आया है. अब निगमकर्मी अलग-अलग जगहों पर फॉगिंग मशीन लेकर दौड़ लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जहां-जहां से शिकायतें आ रही हैं, तुरंत वहां फॉगिंग कराई जा रही है ताकि चुनाव की तैयारियों में जुटे सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को राहत मिल सके. हालांकि, फॉगिंग एक तरह से आई-वाश ही है. इससे जिस तरीके की राहत मिलनी चाहिए. वह नहीं मिल पा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

