10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशों में एक्सपोर्ट के लिए शाही लीची तैयार, एसी वैन से जाएगी पहली खेप

मुजफ्फरपुर की शाही लीची रविवार को एसी वैन से लखनऊ भेजी जाएगी, जहां दुबई के लिये बुकिंग होगी. इस वर्ष पांच हजार टन लीची निर्यात का लक्ष्य रखा गया है

Muzaffarpur News: विदेशों में एक्सपोर्ट के लिये शाही लीची तैयार हो गयी है. रविवार से इसकी तुड़ाई शुरू हो जायेगी. लीची के एक्सपोर्ट के लिये विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि जिले में कैंप करेंगे. यहां से लुलु मॉल के अलावा खाड़ी देशों और अफ्रीका में लीची भेजी जायेगी.

कंपनियों के प्रतिनिधि अपने कृषि वैज्ञानिक के साथ यहां पहुंचेंगे. लीची का प्लम का टेस्ट किया जायेगा. इसके बाद इसे एसी वैन के जरिये लखनऊ भेजा जायेगा. यहां से लीची हवाई जहाज से दूसरे देशों में जायेगी. करीब एक महीने पहले कंपनियों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे थे. लीची उत्पादकों के साथ बैठक की थी और लीची को बाहर भेजने के लिये करार किया था.

इस बार शाही लीची की पैदावार पिछले साल की अपेक्षा कम है. बावजूद विदेशों में एक्सपोर्ट के लिये लीची तैयार की गयी है. जिन बागों की लीची बाहर एक्सपोर्ट होना है, उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा था. कृषि वैज्ञानिकों के परामर्श के अनुसार लीची में कीटनाशक देने सहित बागों का उचित प्रबंधन किया जा रहा था.

पांच हजार टन बाहर भेजने का लक्ष्य

लीची उत्पादकों ने अगले दस दिनों में यहां से पांच हजार टन लीची बाहर भेजने का लक्ष्य रखा है. लीची उत्पादक गौतम शाही ने बताया कि इस बार विदेशों में लीची की मांग अधिक है. मौसम के साथ नहीं देने के कारण इस बार पिछले साल की अपेक्षा तीस फीसदी शाही लीची खराब हो गयी है. इससे लीची के कारोबार पर असर पड़ा है.

लीची उत्पादक बबलू शाही ने कहा कि रविवार को लीची की पहली खेप दुबई जायेगी. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि लीची की तुड़ाई करीब एक सप्ताह से चल रही है, लेकिन विदेशों में एक्सपोर्ट के लिये रविवार से लीची की तुड़ाई होगी. करीब एक महीने तक यहां से लीची बाहर भेजी जायेगी.

Also Read: पटना में आम से पटा बाजार, लीची से भी सज गयी है मंडी, खुदरा बाजार में कीमत है अभी तेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें