29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर आज से लीची जूस के स्टॉल की होगी शुरूआत, तैयारी पूरी

जंक्शन पर आज से लीची जूस के स्टॉल की होगी शुरूआत, तैयारी पूरी

-वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत खोला जा रहा स्टॉल मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अब यात्री विश्व प्रसिद्ध लीची के जूस का स्वाद ले सकेंगे. ””””वन स्टेशन वन प्रोडक्ट”””” के तहत पहले से लगे स्टॉल में अब लीची जूस से लेकर लीची से जुड़े प्रोडक्ट की बिक्री होगी. गुरुवार से विधिवत स्टॉल की शुरुआत होने जा रही है. लीची उत्पादक संघ से जुड़ी टीम व रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के साथ बुधवार को कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी. मामले में डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि पुराने लहठी के स्टॉल में ही अब लीची के प्रोडक्ट को रिप्लेस किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि इससे पहले प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर इस योजना के तहत लहठी का स्टॉल खुला था. लेकिन बिक्री नहीं होने की स्थिति में धीरे-धीरे स्टॉल बंद हो गया. इसके बाद लीची और उससे बने उत्पादों को शुरू करने की तैयारी है. बताया गया कि इसकी डिमांड काफी दिनों पहले से हो रही थी. जानकारी के अनुसार लीची के सीजन में यात्रियाें को लीची मिलेगी. लीची खत्म होने पर लीची से बनी उत्पाद, लीची जूस आदि की बिक्री होगी. — स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना उद्देश्य रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ””””वोकल फॉर लोकल”””” दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और स्थानीय या स्वदेशी उत्पादों के लिए एक बाजार प्रदान करने के उद्देश्य से ””””वन स्टेशन वन प्रोडक्ट”””” (ओएसओपी) योजना शुरू की थी. इस योजना से स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने देश के 728 रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन, एक उत्पाद आउटलेट खोला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें