13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक्शन पर रेल परिचालन में बड़ा निर्णय, 18 नंबर लाइन का होगा विस्तार

Line number 18 will be expanded

आरएमएस के निकट, सैलून साइडिंग से जुड़ेगा लाइन, मालगाड़ियों को निकालने में होगी आसानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर रेल परिचालन को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जंक्शन एरिया में माड़ीपुर की ओर से 18 नंबर लाइन का विस्तार किया जाएगा. यह लाइन वर्तमान में मेन बिल्डिंग के सामने एलिवेटेड पुल के नीचे से होते हुए आरएमएस के निकट सैलून साइडिंग की 23 नंबर लाइन से जुड़ेगी. इस विस्तार से नारायणपुर अनंत से आने वाली मालगाड़ियों को सीतामढ़ी और अन्य रूटों पर आसानी से निकाला जा सकेगा, जिससे उन्हें यार्ड में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस बदलाव से अन्य सवारी गाड़ियों के परिचालन में काफी सहूलियत होगी, क्योंकि मालगाड़ियों के आवागमन के कारण होने वाली देरी कम होगी. बुधवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारी दिनेश कुमार ने अपनी टीम के साथ जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान 18 नंबर लाइन के विस्तार पर सहमति बनी और अधिकारियों ने मौके पर ही मापी भी कराई. डीआरएम ने तत्काल इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

पार्सल भवन तक प्लेटफॉर्म 6 व 7 का बढ़ेगा दायरा

जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. पार्सल भवन तक प्लेटफॉर्म संख्या-6 और 7 का विस्तार किया जाएगा. इसमें करीब 100 मीटर की अतिरिक्त लंबाई जोड़ी जाएगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में अधिक सुविधा मिलेगी. इस विस्तार के परिणामस्वरूप, पुराना सर्कुलेटिंग एरिया पूरी तरह से बंद हो जाएगा. यात्रियों को नयी व्यवस्था के तहत कॉनकोर्स में बैठने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही, यात्री कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे. यह बदलाव यात्रियों के लिए स्टेशन पर आवागमन को और अधिक व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाएगा. निरीक्षण के दौरान, डीआरएम ने क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण में शामिल प्रमुख अधिकारी

सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद और आरएलडीए के अधिकारी दिनेश कुमार के साथ जंक्शन पुनर्विकास योजना के निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीनियर डीओएम मनीष सौरभ, स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीसीआइ नीरज पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, और आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने मिलकर जंक्शन पर चल रहे कार्यों का मूल्यांकन किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel