10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर 10 मिनट के निरीक्षण में डीआरएम को मिली कई गड़बड़ी

टूटी हुई टाइल्स की जगह चूना छिड़काव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर …टूटी हुई टाइल्स की जगह चूना छिड़काव कर यह क्या कर दिये, इसे दुरुस्त कराईये, प्लेटफॉर्म पर यह स्थिति ठीक नहीं है. बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने संबंधित विभाग के अधिकारी को कड़ी क्लास लगायी. इसके साथ ही तत्काल प्लेटफॉर्म पर जहां भी टाइल्स टूटने के कारण गड्ढा की स्थिति बनी है, वहां टाइल्स और मरम्मत का काम करने का आदेश दिया. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डीआरएम दोपहर के समय लौटने के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुके. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर करीब 10 मिनट के निरीक्षण में ही कई गड़बड़ियों को देख कर नाराजगी जतायी. खास कर प्लेटफॉर्म पर रखे काफी संख्या में पार्सल के कार्टन को देख कर संबंधित विभाग के प्रभारी की खोज हुई. डीआरएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हर हाल में प्लेटफॉर्म खाली रहना चाहिए, ताकि यात्रियाें के आवागमन में परेशानी नहीं हो. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे. एफओबी में बने बिजली पैनल को लेकर उठाया सवाल प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर ही फुट ओवर ब्रिज के सीढ़ी के गैप को टीन के शेड से चौतरफा घेर कर रखा गया है. इसको लेकर डीआरएम ने सवाल किया, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसे आरएलडीए की ओर से घेरा गया है. इसमें बिजली का पैनल है. सुरक्षा को लेकर घेरा बनाया गया है, हालांकि भविष्य में निर्माण कार्य पूरा होने पर इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके साथ ही प्लेटफाॅर्म पर ही दिव्यांग के लिए बने शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ विभाग के प्रभारी मौजूद नहीं थे. जिनकी खोज होती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें