26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे खुलेगी लाइब्रेरी, शिक्षक भी सदस्यता पायेंगे: वीसी

24 घंटे खुलेगी लाइब्रेरी, शिक्षक भी सदस्यता पायेंगे: वीसी

बीआरएबीयू

कार्यकाल के एक वर्ष पूरे, बीआरएबीयू के वीसी ने की प्रेसवार्ता

कहा-रूसा के फंड से बड़े पैमाने पर होगी कंप्यूटर की खरीदारी

सभी विभागों में होंगे कंप्यूटर, दृष्टिबाधितों के अध्ययन की व्यवस्था

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में मार्च के अंत तक सीनेट की बैठक होगी. इसके लिए तिथि का प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया है. सीनेट की बैठक में ही सिंडिकेट के सदस्यों का चुनाव होगा. विवि में रूसा के फंड से बड़े पैमाने पर आइ फाइव कंप्यूटर की खरीदारी होगी. यह पांच वर्ष की वारंटी की सुविधा से लैस होगी. विवि के सभी अधिकारियों व पीजी विभागों को कंप्यूटर दिया जायेगा. अगले फेज में अगर कोई भी शिक्षक कंप्यूटर लेना चाहेंगे तो उन्हें भी दिया जायेगा. यह बातें कुलपति प्रो डीसी राय ने एक वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रेसवार्ता में कहीं.

इस दौरान उन्होंने पिछले एक वर्ष में विवि की उपलब्धियां गिनायीं. कहा-रिसर्च की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए वे सभी पीएचडी साक्षात्कार में उपस्थित होते हैं. करीब तीन दर्जन संस्थानों से विश्वविद्यालय ने अकादमिक करार किया है. आने वाले दिनों में महावीर कैंसर रिसर्च संस्थान सहित अन्य संस्थान से भी एमओयू होगा. लाइब्रेरी की सदस्यता शिक्षकों को भी दी जायेगी.वे वहां बैठकर रिसर्च व अन्य कार्य कर सकेंगे.साइबर लाइब्रेरी में भी सदस्यता दी जायेगी. आने वाले दिनों में इसे 24 घंटा खोले जाने की योजना है. दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई के लिए भी यहां व्यवस्था रहेगी. विवि का आडिटोरियम वैश्विक स्तर का होगा. इसी में दीक्षांत व एलुमनी मीट करायेंगे. नैक मूल्यांकन की तैयारियां चल रही हैं. आडिटोरियम के जीर्णोद्धार समेत अन्य कार्यों में देरी होने से अब तक नैक को रिपोर्ट नहीं भेजी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाकी कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा. इस मौके पर प्राॅक्टर प्रो बीएस राय, आइक्यूएसी निदेशक डाॅ कल्याण झा, इंस्पेक्टर ऑफ कालेजेज आर्ट्स डाॅ राजीव, साइंस डाॅ अरविंद, परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान, डाॅ अमर बहादुर शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे.

विवि में नयी रिसर्च पाॅलिसी लागू

वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय में नयी रिसर्च पालिसी लागू की गयी है. इसके तहत अब संबद्ध कालेजों के शिक्षकों को गाइड नहीं बनाया जा सकेगा. साथ ही शोधार्थी अपने पसंदीदा शिक्षक को गाइड चुन सकेंगे. विवि में अब पैट 2023 व पैट 2024 की परीक्षा संयुक्त रूप से होगी. राज्य सरकार से पीएचडी स्काॅलर को न्यूनतम फेलोशिप की मांग की गयी है. विवि में अगले वर्ष से अकादमिक उत्सव की शुरुआत होगी. विज्ञान संकाय के लिए करीब एक करोड़ के उपकरण खरीदे जायेंगे. परीक्षाओं की निगरानी के लिए हर जिले में एक टीम का गठन होगा. यह टीम परीक्षाओं के समय केंद्रों का निरीक्षण करेगी. विश्वविद्यालय के सोलर सिस्टम को फिर से चालू कराते हुए ऑनग्रिड कराया गया है. इससे बिजली के बिल में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें