हाइलाइट्स एक सितंबर से सकरी में तीन दिवसीय कैथी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन. राजस्व विभाग के चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार सिंह करेंगे उद्घाटन. कैथी लिपि के जानकार प्रीतम कुमार, वकार अहमद और ध्रुव कुमार देंगे प्रशिक्षण. पुराने दस्तावेज, जमीन के कागजात और ऐतिहासिक अभिलेख समझने में मिलेगी सुविधा. कैथी लिपि को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में बचाने की पहल. 50 लोगों को प्रशिक्षण का लक्ष्य. उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जमीन के कागजात को पढ़ने और समझने के लिये सकरी स्थित हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास संस्थान एक सितंबर से तीन दिवसीय कैथी लिपि पर प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत कर रहा है. इसमें लोगों को कैथी लिपि पढ़ने, लिखने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे लोगों को जमीन संबंधी कागज को समझने में काफी सहूलियत मिलेगी. बिहार सरकार के राजस्व विभाग के कैथी प्रशिक्षक प्रीतम कुमार और वकार अहमद लोगों को प्रशिक्षण देंगे. कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया कि कैथी लिपि एक परिचय पुस्तक के लेखक ध्रुव कुमार भी रिसोर्स पर्सन होंगे. ध्रुव कुमार ने अपने दादी द्वारा लिखित अनेकों कैथी दस्तावेज को देवनागरी में रूपांतरित किया है. कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व विभाग के एडिशन चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम के संरक्षकमनोज कुमार ने बताया कि अनेक ग्रामीण हमारे पास कैथी के दस्तावेज लेकर आते है, जो पढ़ने और समझने में सक्षम नहीं है. बिहार के हर जिले में एक-दो लोग ही कैथी को जानने और समझने वाले बचे हैं. ऐसे में यह कार्यशाला काफी फायदेमंद होगा. कार्यक्रम संयोजक राम प्रवेश कुमार ने कहा कि कैथी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जिसे बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेवारी है. इस कार्यशाला में विभिन्न जिलों के असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कॉलर्स, शिक्षक भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में 50 लोग को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. ऐतिहासिक दस्तावेज और कानूनी कागजात को समझने में सुविधा मुजफ्फरपुर. कैथी लिपि सीखने के कई फायदे हैं. इसे सीेखने के बाद ऐतिहासिक और प्रशासनिक दस्तावेजों, भूमि रिकॉर्ड, कानूनी कागजात और पुराने सरकारी आदेश को समझने में सुविधा मिलेगी. इतिहासकारों और शोधकर्ताओं के लिये कैथी लिपि सीखना बहुत महत्वपूर्ण है़ यह उन्हें पांडुलिपियों और अभिलेखों को पढ़ने में मदद करेगी. कैथी लिपि अब अधिक प्रचलन में नहीं है, इसलिए इसे सीखना एक तरह से इस पुरानी और महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासत को बचाने का प्रयास है़ यह जड़ों से जुड़ने और एक लुप्त होती लिपि को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा. आपके पास पुराने पारिवारिक दस्तावेज हों, जो कैथी में लिखे गये हों तो इस लिपि को सीखकर आप अपने परिवार के इतिहास, वंशावली और पुरानी कहानियों को समझ सकते हैं. इस लिपि को सीखना इतिहास, संस्कृति और व्यक्तिगत विरासत की एक गहरी समझ हासिल करने का एक तरीका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

