: सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गली नंबर – 19 की घटना
: सीतामढ़ी के बेलसंड थाना के पताही की थी रहने वाली
: भिखनपुरा में तीन दिन पहले किराये पर लिया था कमरा
: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गली नंबर 19 में रिटायर्ड कैप्टन रामएकबाल सिंह मकान में रहने वाली लॉ की फाइनल इयर की छात्रा तुलसी कुमारी (23) का शव सोमवार को फंदे से लटका हुआ मिला. वह सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना के पताही गांव के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली थी. उसके पिता इंदल मंडल गांव में ही बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा, सदर थानेदार अस्मित कुमार, अपर थानेदार राजीव कुमार, दारोगा शालू कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. शव का पंचनामा तैयार कर उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसकेएमसीएच पहुंचे छात्रा के पिता इंदल कुमार मंडल ने जमीन विवाद में बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है.
मकान मालिक रामएकबाल सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले ही लॉ की छात्रा तुलसी कुमारी उनके यहां किराये पर कमरा ली थी. उसके साथ एक लड़का आया था जो उसका सारा सामान शिफ्ट किया था. छात्रा लड़के को अपना रिश्तेदार बता रही थी. तुलसी के बगल के दो कमरा मोतिहारी की रहने वाली लॉ की छात्रा मनीषा कुमारी व काजल भारती रह रही है. तीनों एक साथ कॉलेज आती- जाती थी. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मनीषा व काजल दोनों कॉलेज से लौटी. दोनों तुलसी के रूम का मेन गेट का दरवाजा बंद देख उसका गेट पीटा. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला तो वे लोग शोर मचाने लगी. इसके बाद पड़ोसी रेंटर के साथ वह पहुंचे. दरवाजा के घुंडी को तोड़ा गया तो वह अपने कमरे के गेट में पर्दा लगाने वाली डंडा में दुपट्टा का फंदा से लटकी हुई थी. एक पैर कमरे के अंदर व दूसरा बाहर था. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस संभावित सभी एंगल पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा.
मोतीझील के एक लड़के से थी दोस्ती
मृतका की दोस्त मनीषा व काजल ने पुलिस को बताया कि तुलसी का पिछले पांच साल से मोतीझील के रहने वाले एक लड़का से करीबी दोस्ती चल रहा था. वह हमेशा उसके साथ आती- जाती थी. जब वे लोग भिखनपुरा में कमरा ली तो तुलसी को शिफ्ट कराने लड़का आया था. रविवार की शाम भी वह आलू- प्याज लेकर आया था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. आपस में झगड़ने लगे. इसके बाद लड़के के साथ तुलसी बाहर गयी लेकिन शाम में वापस आ गयी.
कॉलेज जाने से किया इनकार
तुलसी को जब सोमवार की सुबह आठ बजे उसकी दोस्त मनीषा गुप्ता व काजल भारती कॉलेज जाने को बोली तो वह तबीयत ठीक नहीं होने की बात कह बहाना बना दिया. पड़ोसी रेंटर का कहना है कि वह 11 बजे तक किसी से मोबाइल पर बातचीत के दौरान जोर- जोर से चिल्ला रही थी. इसके बाद से आवाज आना बंद हो गया.
एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य
सदर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया. दो वैज्ञानिकों ने करीब एक घंटे तक कमरे में साक्ष्य इकट्ठा किया. कमरे से मृतका का मोबाइल जब्त किया गया है. इसका स्क्रीन लॉक है. मकान मालिक का कहना है कि जिस लड़के से बातचीत करती थी. उसका मोबाइल नंबर पुलिस को लिखवा दिया है. पुलिस मृतका के मोबाइल व उसके ब्वॉयफ्रेंड का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है