11 तक संस्थान अपडेट करेंगे नामांकन रिपोर्ट, 12 को बंद हो जायेगा पोर्टल
छुट्टी होने से कई अभिभावक बिना नामांकन कराये छात्र को लेकर लौट गयेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में ऑनस्पॉट दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. 10 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि है. पहली, दूसरी और तीसरी सूची में दाखिला नहीं लेने वाले, अबतक आवेदन नहीं करने वाले व सूची में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को ऑनस्पॉट राउंड में माैका दिया गया है. 11 अगस्त तक सभी संस्थानों को कहा गया है कि वे ऑनस्पॉट राउंड में लिये गये नामांकन की रिपोर्ट अपडेट कर दें. इसके बाद 12 अगस्त को नामांकन पोर्टल बंद हो जायेगा. इंटर में जिले के शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों में साइंस संकाय की सीटें फुल हाे गयी हैं. कॉमर्स में कुछ सीटें रिक्त हैं. कला संकाय में सीटें खाली रह गयी हैं. ऐसे में अबतक जो छात्र नामांकन नहीं ले सके हों वे आखिरी दिन भी दाखिला ले सकते हैं.रविवार होने से फंसा पेच
इंटर में दाखिले के लिए 10 अगस्त को आखिरी तिथि है. रविवार होने से इस दिन स्कूलों में अवकाश है. ऐसे में अबतक जो छात्र नामांकन नहीं ले सके होंगे, उनकी परेशानी बढ़ गयी है. शनिवार को रक्षाबंधन की छुट्टी थी. इस कारण कई छात्र नामांकन के लिए स्कूल गये और वहां से लौटना पड़ा. अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इसकी सूचना दी. कहा कि बोर्ड ने 10 तक नामांकन का मौका दिया है और रक्षाबंधन की छुट्टी है और अगले दिन रविवार. ऐसे में नामांकन मुश्किल है. हालांकि, शहरी क्षेत्र के कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकाें ने बताया कि नामांकन के लिए स्कूल खुला रहेगा. इस संभाग के शिक्षक व कर्मचारी को कहा गया है कि वे छात्रों का नामांकन लें. इसके अगले दिन बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

