मीनापुर : थाना क्षेत्र के हरका मानशाही गांव में रविवार की देर रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये नकद के साथ जेवरात भी ले गये. पीड़ित शंभू शाही ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि रविवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर सो गये. सुबह उठा तो देखा कि ट्रंक का कब्जा उखड़ा हुआ था और सारा सामान बिखरा था. चेक करने पर देखा कि सोना-चांदी के जेवरात गायब थे. वहीं गांव के ही मनोज सिंह ने बताया कि घर में रखे पुत्री की शादी के लिए दो लाख रुपये समेत जेवरात चोर ले भागे. बताया कि गोदरेज का लॉक तोड़कर कैश के साथ जेवरात की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है