मुजफ्फरपुर. बैसाखी के उपलक्ष्य में रमना गुरुद्वारा में खालसा साजना दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां दो दिन पहले अखंड पाठ रखा गया था, जिसका समापन रविवार सुबह में हुआ. इसके बाद देहरादून से आये हजूरी रागी जत्था फतेह सिंह ने भजन कीर्तन किया. बच्चों ने गुरबाणी से संबंधित कार्यक्रम किया. बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरजीत सिंह साईं, जितेंद्र सिंह, गन्नी सिंह, उत्तम सिंह, बलवीर सिंह, रॉकी सिंह, परमजीत सेठी, मनजीत कौर, गुरजीत कौर, सोहल मनमीत कौर, नवनीत कौर, मनप्रीत कौर सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

