प्रतिनिधि, मड़वन महाराष्ट्र के नागपुर में बीते 19 दिसंबर को पानी की टंकी फटने से घायल तीसरे युवक की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. युवक करजा थाना क्षेत्र की गवंसरा पंचायत के गवंसरा वार्ड-03 निवासी बुल्ला सहनी के 27 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार था. बताया गया कि घायल होने के बाद 13 दिनों से वह अस्पताल में इलाजरत था. सोमवार की शाम नागपुर के ही एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजन एम्बुलेंस से शव लेकर घर आ रहे हैं. स्थानीय अर्जुन सहनी ने बताया कि वहां इलाज करा रहे गांव के लोग व परिजन बुधवार को शव लेकर पहुंचेंगे. प्रकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसे छोटा-छोटा एक लड़का व एक लड़की है. पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी बदहवास हो गयी. प्रकाश नागपुर में पाइप लाइन में फीटिंग का काम करता था़ जानकारी हो कि बीते दिन नागपुर के एमआइडीसी इलाके में सोलर प्लांट के पानी की टंकी ऊपर से ही नीचे गिरकर फट गयी, जिससे काम कर रहे गवंसरा के तीन युवक चपेट में आ गये. उनमें से दो युवक शिभांशु कुमार व अजय कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि घायल प्रकाश कुमार का इलाज चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

