प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. साथ ही पांच दिवसीय महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हो गया. इस अवसर पर गाजे-बाजे, हाथी-घोड़ा एवं विभिन्न देवी-देवताओं की झलकियों के साथ 501 कन्याओं समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा विभिन्न गांवों से होती हुई झिंगहा गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के पहाड़ चक घाट पहुंची, जहां आचार्य सुरेश मिश्र ने जलबोझी करायी. कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मौके पर रौशन सिंह, अमित सिंह, रंजीत गुप्ता, मुन्ना साह, चंदन शर्मा, शिवनाथ ठाकुर, दीनबंधु सिंह, बालेश्वर ठाकुर, पुनीत साह, पुनीत महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

