Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. संगम घाट पर कलश शोभा यात्रा में शामिल 16 वर्षीय अजय कुमार बूढ़ी गंडक नदी की तेज धार में बह गया. घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया.
हादसे के दौरान नदी में डूबा किशोर
जहांगीरपुर निवासी अजय कुमार सोमवार सुबह कलश शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए संगम घाट गया था. पूजा के दौरान नहाने के समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी की गहराई में चला गया. तेज धार के कारण स्थानीय लोग उसे बचाने में असफल रहे. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तलाश शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
अजय के पिता रामप्रवेश राय ने बताया कि बेटे की हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा खत्म हुई थी और वह आगे की पढ़ाई को लेकर उत्साहित था. पिता ने कहा, “बेटा पूरी तरह स्वस्थ और खुश था, लेकिन अचानक यह हादसा हो गया. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार गहरे सदमे में है.”
पुलिस और SDRF कर रही है तलाशी
घटना की जानकारी मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि नदी की तेज धार के कारण खोजबीन में मुश्किल आ रही है, फिर भी लगातार प्रयास जारी है. SDRF के जवान गोताखोरों की मदद से नदी और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
इलाके में छाया मातम
इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोग और परिजन लगातार घाट पर जुटे हुए हैं और बचाव दल की मदद कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि शव की तलाश तेज की गई है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा.
Also Read: शहद उत्पादन में बिहार का दिखा कमाल, देशभर में मिला चौथा स्थान

