:: कल मनाया जायेगा जितिया पर्व, सर्राफा बाजार से शुरू हुई खरीदारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर संतान की लंबी आयु के लिये महिलाएं जितिया व्रत करती हैं. इस बार यह पर्व 14 सितंबर को है. इस दिन महिलाएं लाल या पीले रंग के धागे में सोने का जितिया वाले लॉकेट पहनती हैं. वहीं कई महिलाओं के लॉकेट में जीमूतवाहन की तस्वीर बनी होती है. जिन महिलाओं की जितनी संतान हैं, जितिया के लॉकेट में उतनी ही जीमूतवाहन की तस्वीरें होती है. परंपरा के अनुसार महिलाएं बच्चों को पहना कर ही अपने गले में धारण करती हैं. हर साल जितिया के समय सर्राफा बाजार में जितिया के लॉकेट की धूम रहती है. इस बार भी महिलाएं अपने सामर्थ्य के अनुसार सोने के जतिया लॉकेट की खरीदारी कर रही हैं. पर्व में अब एक दिन शेष रह गया है. इस कारण शनिवार को बाजार में और तेजी रहेगी. सर्राफा दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि इस बार बहुत हल्के वजन में जितिया का लॉकेट बनाया गया है, जो महिलाओं के बजट में आ रहा है. इस कारण खरीदारी में तेजी है. दुकानदार प्रीतम कुमार ने बताया कि एक ग्राम सोने में भी जितिया का लॉकेट बनाया गया है, जिसकी कीमत दस हजार है. इसकी मांग सबसे अधिक है, हालांकि पिछले साल की तरह अभी बाजार में तेजी नहीं आयी है. पुराने लॉकेट एक्सचेंज कर नया ले रही महिलाएं सर्राफा बाजार में इन दिनों सोने के पुराने लॉकेट बदल कर महिलाएं नया लॉकेट ले रही हैं. सोने का भाव बढ़े होने के कारण पुराने को एक्सचेंज कर नया लॉकेट लेने का भी प्रचलन बढ़ा है. दुकानदार आशीष कुमार ने कहा कि कुछ महिलाएं जितिया के लॉकेट पर पॉलिश भी करा रही हैं. एक-दो दिनों में खरीदारी में तेजी आयी है. . दुकानों में एक से दस ग्राम तक का जितिया का लॉकेट उपलब्ध है. कुछ जितिया के फैंसी लॉकेट भी बाहर से मंगाये गये हैं. वर्जन सर्राफा बाजार में जितिया के बाजार में पिछले साल की तहत तेजी नहीं है. हालांकि सर्राफा दुकानों में जितिया के कई वेराइटी और वजन के लॉकेट रखे गये हैं. पर्व को लेकर हल्के वजन के लॉकेट की खरीदारी अधिक हो रही है. अगर सोने के भाव में कमी रहती तो इस बार का बाजार काफी अच्छा होगा. – विश्वजीत कुमार, महामंत्री, सर्राफा संघ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

