वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्थित अपने प्रधान कार्यालय कर्पूरी सभागार इमलीचट्टी में समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीस की जयंती मनायी. जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जॉर्ज फर्नांडीस के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उनके विचारों को स्मरण किया. पूर्व सांसद अनिल हेंगरे ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडीस केवल एक नाम नहीं, बल्कि विचार की एक क्रांति का दूसरा नाम थे. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व बिहार विधान परिषद सदस्य अशफाक अहमद ने भी जॉर्ज फर्नांडीस के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उपस्थित साथियों से उनके बताये गये राजनीतिक पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने जॉर्ज फर्नांडीस को संघर्ष और धैर्य का दूसरा नाम बताया. उन्होंने मुजफ्फरपुर के औद्योगिक विकास में जॉर्ज फर्नांडीस के योगदान को याद करते हुए कहा कि इसके लिए मुजफ्फरपुर के प्रत्येक नागरिक सदैव उनके आभारी रहेंगे. इस अवसर पर सौरभ कुमार साहेब, प्रो अरुण पटेल, अमरीश सिन्हा, अखिलेश यादव, हरिवंश नारायण सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, शिवेश्वर कुमार शर्मा, रंजन कुमार, अजय पटेल, आलोक कुमार, सोनी तिवारी, जानकी श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, मो. मेराज, धनंजय श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है