मड़वन : दिगम्बर जैन मुनि की पदयात्रा को लेकर करजा थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर बुधवार को चौकसी बरती गयी. वैशाली से सीतामढ़ी जाने के क्रम में थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पुलिस चौकस रही. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्रा के नेतृत्व में सुरक्षा बल थाना क्षेत्र की सीमा करजा, मड़वन, चिकनौटा होते हुए कांटी सुधा डेयरी के समीप तक पहुंचाया. इस दौरान उनके साथ कई पदयात्री अनुयायी भी थे. रास्ते में देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. जानकारी हो कि मंगलवार को दिगम्बर मुनि की पदयात्रा के क्रम में सरैया के डोकरा में रोक कर दुर्व्यवहार किया गया, जिसके बाद सरैया पुलिस ने सीमा पार करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

