– दो दीदियों ने शुरू किया था काम, अब 106 दीदियां सौर ऊर्जा से कर रहीं सिंचाई
बोचहां बना सौर ऊर्जा से सिंचाई का पहला प्रखंड
जिले में बोचहां सौर ऊर्जा से सिंचाई का पहला प्रखंड बना है. सबसे पहले यहीं की दो जीविका दीदियों ने इसकी शुरुआत की थी. अब इसी प्रखंड की 106 दीदियां सोलर प्लेट लगा कर खेतों की सिंचाई कर रही हैं. सौर ऊर्जा का प्लांट बैठाने के लिए जीविका की ओर से उन्हें सहयोग दिया गया. बहुत ही कम समय में जीविका दीदियों को काम मिलने लगा और अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गयी हैं. बोचहां के दक्षिणी कर्णपुर पंचायत की भगवानपुर ढढिया निवासी सुनीता देवी कहती हैं कि वर्ष 2023 में जीविका के सहयोग से सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया. महीेन में इससे 15 हजार तक की आय हो जाती है. बोचहां की ही भगवानपुर घोचा गांव निवासी पूजा कुमारी कहती हैं कि दो साल पहले से वह सौर ऊर्जा से सिंचाई कर रही हैं. इससे अच्छी आय हो जाती है.
वर्जन बोचहां की जीविका दीदियां सौर ऊर्जा प्लांट लगा कर आत्मनिर्भर हो रही हैं. अन्य प्रखंडाें की दीदियों को भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे सिंचाई में खर्य भी कम आता है ओर दीदियों की भी अच्छी आय होती है. इस वर्ष जिले के सभी प्रखंडों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जायेगा– अनीशा, डीपीएम, जीविका
सौर ऊर्जा दीदियों ने आय का दो प्रतिशत जीविका को किया दान फोटो – माधव –जीविका परियोजना के साथ मिलकर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा सिचाई में एक नया मुकाम दीदियों ने हासिल किया है. पिछले एक साल में करीब 29 लाख रुपए की आय हुई, जिसका दो प्रतिशत जीविका में दान दिया. 2023 में स्थापित 46 सौर सिंचाई दीदियों ने 58087 माला संकुल स्तरीय संगठन में जमा किया. फूलमाला संकुल स्तरीय संगठन के 37 दीदियों ने सौर सिंचाई से वार्षिक आमदनी का 2 फीसदी सहयोग राशि 47891 रुपए और नौ दीदियों ने 10196 रुपये संगठन के लीडर को चेक के माध्यम से दिया. समारोह मे डीपीएम अनीशा, रितेश कुमार, शोभा साव, बीपीएम बोचहा के संजीव रंजन मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में संचार प्रबंधक राजीव रंजन के साथ आगा खान समर्थन कार्यक्रम के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है