प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. विशेष बैठक में आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गई. एमओ पंचायत समिति के तीन बैठक से लगातार अनुपस्थित रहते थे. इसी कारण यह विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भविष्य में पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने पर जनवितरण प्रणाली की अनियमितता में सहभागी मानते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी. सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि प्रखंड के सभी पंचायतों से उपभोक्ताओं की शिकायत बड़े पैमाने पर आ रही है कि डीलर द्वारा अगस्त के खाद्यान्न का गबन कर लिया गया है. आपूर्ति पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच कर समिति को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. वहीं एमओ ने सदन को जानकारी दी कि जांता पंचायत में जांच की गई है जहां डीलरों द्वारा अनियमितता की गई है जिसकी रिपोर्ट एसडीओ पूर्वी को कारवाई के लिए भेजी गई है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ संजय कुमार राय व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

