20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में लाेकसभा चुनाव को लेकर तैयारी, जानिए कितने वाहन और फोर्स रहेगा

Preparation for Lok Sabha elections in Motihari, know how many vehicles and forces will be there

मोतिहारी. लोकसभा चुनाव को ले हर तरह की तैयारियां तेज करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में आयोजित वीडियोेेेे कांफ्रेंसिंग को संबोधित करते हुए अब तक की तमाम तैयारियों की जानकारी ली और कई अहम निर्देश दिये. कहा कि चुनाव में 3498 मतदान केंद्रों के लिए 1885 वाहनों की आवश्यकता होगी. 56 गाड़ियां से जाएगा सेंट्रल फोर्स 42 भवन ऐसे हैं जहां मतदान केंद्रों की संख्या-4 है. जिले के सभी 3498 मतदान केंद्र, 1885 भवनों में बनाए गये हैं. इसलिए कम से कम 1885 वाहनों की जरूरत तो निश्चित रूप से ही पड़ेगी. डीएम ने कहा कि कई भवन ऐसे हैं जहां दो-तीन या चार मतदान केंद्र तक बनाए गए हैं. ऐसे 92 भवन हैं जहां दो से अधिक मतदान केंद्र स्थित हैं. चार मतदान केंद्र वाले जिला में 42 भवन हैं. इसी को आधार बनाकर मतदान कर्मियों की संख्या को देखते हुए वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर लिया जाए. कहा कि मतदान केंद्र पर कर्मियों के साथ डिस्पैच सेंटर से पुलिस बल भी जाएगी. एक पुलिस पदाधिकारी के साथ होंगे चार जवान प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए कम से कम एक पुलिस पदाधिकारी एवं चार जवान का बल दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त केंद्रीय पैरामिलिट्री की फोर्स भी रहेगी. पैरामिलिट्री फोर्स डिस्पैच सेंटर तक बसों से आएगी. वहां से मतदान केंद्र तक यह बल भी अलग-अलग भेजी जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सात कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स प्राप्त हो रही है जो आठ गाड़ियों में आएगी. इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर को 56 गाड़ियां सीपीएमएफ की भी उपलब्ध रहेगी. इस अवसर पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ,अपर समाहर्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel