32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण शुरू नहीं तो ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

सड़क निर्माण शुरू नहीं तो ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

Audio Book

ऑडियो सुनें

मीनापुर : गोरिगामा पंचायत के टेंगराहां गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार ने कोइली पानी टंकी से टेंगराहां बिचला टोला होते हुए टेंगराहां बाजार तक जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर मामला गरमाने लगा है. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव-2025 में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार चुन्नू ने राज्य निर्वाचन आयोग सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा दिया है. सड़क निर्माण को लेकर पहले भी ग्रामीण विवेक कुमार ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से शिकायत की थी. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण करीब 2000 से अधिक की आबादी प्रभावित है. बारिश के समय बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इतना ही नहीं बारिश के समय शादी विवाह में भी परेशानी होती है. मरीज को हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उक्त सड़क का सर्वे भी हो चुका है, जिसका सर्वे आईडी 25263 और लंबाई 2.5 किलोमीटर है. उसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है. इसके पहले भी सीएम को कई बार इ-मेल के माध्यम से लिखित शिकायत की गयी थी. बावजूद आजतक सड़क नहीं बन पायी है. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी पहले ही सारी स्थिति से अवगत करा चुके हैं. डीपीआर तैयार होने के एक साल बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel