प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के धनुपरा नहर के समीप शनिवार की देर रात बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने आइसक्रीम बेचकर घर लौट रहे विक्रेता को लूट का विरोध करने पर पैर में दो गोलियां मार दी़ंं इसके बाद जान बचाने के लिए जख्मी हालत में भागकर पास स्थित मंदिर के समीप ग्रामीणों से सहायता मांगी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने जख्मी युवक को सीएचसी सरैया लाया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगीं दोनों गोलियां आर-पार हो गयी हैं. जख्मी युवक शहर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताया गया है. परिजनों ने बताया कि जख्मी युवक सरैया थाना क्षेत्र के बखरा पुरानी बाजार निवासी स्व बैद्यनाथ साह का पुत्र विनोद साह (30) है. वह बसंतपुरपट्टी के एक अमूल आइसक्रीम डीलर का इ-रिक्शा ठेला चलाता है. शनिवार को करजा थाना क्षेत्र के हरचंदा गांव में लगे मेले से आइसक्रीम बेचकर बड़कागांव के रास्ते घर लौट रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर इ-रिक्शा रुकवाया. इसके बाद पिस्टल के बल पर रुपये और मोबाइल मांगने लगा. विलंब करने पर पैर में दो गोलियां मार दीं और पॉकेट, डिक्की व बैग में रखे कुल 29 हजार रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य सामान लूट लिया. इस दौरान एक बोलेरो को आता देख अपराधी फरार हो गये. अपराधियों के भागने पर जख्मी विनोद साह चिल्लाते हुए लहूलुहान हालत में खैरा भूतनाथ मंदिर के समीप पहुंच मदद मांगी़ वहां सो रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे सीएचसी सरैया लायी, जहां से रेफर कर दिया गया. जख्मी शहर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है