10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : सात सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनशन

Muzaffarpur : सात सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनशन

औराई. प्रखंड के अतरार घाट पर विस्थापित किसान, मजदूर व नौजवानों द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में दूसरे दिन मंगलवार को भी अनशन जारी रहा. अनशन का नेतृत्व समाजसेवी साकेत कुमार उर्फ राजू सिंह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि औराई व कटरा प्रखंड के हजारों विस्थापित परिवारों को शिविर लगाकर पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध कराया जाये, वहीं बचे हुए विस्थापित परिवार को बकाया 20 प्रतिशत राशि का भुगतान जल्द किया जाये, सरकार कैंप लगाकर मकान मयसहन का भुगतान अविलंब करे, बागमती तटबंध के कारण औराई व कटरा के विस्थापित विद्यालय की स्थापना व कॉलेज की स्थापना हो, ताकि विद्या से वंचित बच्चों को पढ़ाकर हक मिल सके. अनशनकारियों ने कहा कि सात सूत्री मांगों को प्रशासन जब तक मान नहीं लेती है, तब तक अनिश्चितकालीन सामूहिक अनशन जारी रहेगा. अनशन पर बबलू राय, मंगल मुखिया, रूपचंद मुखिया, छेदी सहनी, नगीना देवी, मनीषा देवी समेत दर्जनों लोग बैठे हैं. वहीं अनशनकारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसका हल जल्द निकालने की बात कही है. विदित हो कि करीब दो दर्जन महिलाएं व पुरुष अनशन पर बैठे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel