18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचपीवी वैक्सीनेशन से सर्वाइकल कैंसर से होगा बचाव

HPV vaccination will prevent cervical cancer

दीपक-30 एमडीडीएम कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन स्वयंयेवी संगठनों की रही कार्यक्रम में भूमिका उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर व एचपीवी वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सेहत केंद्र, भारत विकास परिषद व इनर व्हील लिच्छवी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. आयोजन में प्राचार्या प्रो अलका जायसवाल, एनएसएस व सेहत केंद्र कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में हुआ. मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा ने छात्र-छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने एचपीवी वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों व डर को दूर करते हुए विद्यार्थियों को टीकाकरण अपनाने के लिए प्रेरित किया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो अलका जायसवाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति सजग रहें और समाज में भी जागरूकता फैलाने में योगदान दें. इनर व्हील लिच्छवी क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वंदना विजयलक्ष्मी ने छात्राओं से क्लब से जुड़कर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने का आग्रह किया. संचालन एनएसएस की तान्या व धन्यवाद ज्ञापन कशिश ने किया. मौके पर लिच्छवी क्लब की डॉ प्रेरणा नाथ, डॉ इला सिन्हा, डॉ मीरा श्रीवास्तव, श्वेता शर्मा, प्रो किरण झा, प्रो कुमारी सरोज, प्रो निशिकांति, डॉ अनुराधा, डॉ देबश्रुति, डॉ श्वेता यादव, डॉ नवनीता डॉ अर्चना, डॉ आभा, डॉ नेहा, डॉ सुरबाला व डॉ सरिता मुख्य रूप से मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel