दीपक 19
मुजफ्फरपुर.
अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी व विश्व सनातन सेवा के पदाधिकारी ने धर्मशाला चौक स्थित हनुमान मंदिर में बैठक कर रेल प्रशासन के खिलाफ 10 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा रेलवे परिसर स्थित शिव व दुर्गा मंदिर को तोड़ा गया है. इसके खिलाफ आंदोलन होगा. निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशन परिसर में तोड़े गए मंदिरों के स्थान पर ही नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व 26 अगस्त को जिला समाहरणालय पर धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा, दिलीप, अनिल, सुधांशु, रुपेश, योगेंद्र सिंह, विक्रम जय नारायण निषाद, सुंदरी, प्रमोद, उर्मिला श्रीवास्तव, पूनम, सविता, कौशल्या, राधा, संजू, सुधांशु कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

