मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यालयी कार्यों में हिंदी को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और संवाद का सशक्त माध्यम है.हम सभी का दायित्व है कि प्रशासनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग करें और इसे व्यवहारिक जीवन में भी अपनाएं. कहा कि सरकारी स्तर पर जारी सभी पत्राचार, नोटशीट एवं आदेशों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग किया जाय, साथ ही, उन्होंने कर्मियों को प्रेरित किया कि वे हिंदी लेखन, पठन एवं वाचन में दक्षता विकसित करें ताकि कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार हो.इस अवसर पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) कुमार प्रशांत सहित जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

